Jhansi : बलात्कार के फरार आरोपी की गिरफ्तारी, हरियाणा पुलिस को सौंपा

Jhansi : रेल सुरक्षा बल की टीम ने हरियाणा से बलात्कार कर भागे एक आरोपी को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान व्हाट्सऐप पर आई फोटो के आधार पर की गई। पूछताछ के बाद आरोपी को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया। हरियाणा पुलिस ने आरपीएफ की कार्रवाई की सराहना की।

यूपी के हमीरपुर के मौदहा में रहने वाली एक महिला ने हरियाणा के जिला झज्जर के सेक्टर-6 स्थित बहादुरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला पटेल नगर में किराए के मकान में रहती है। उसके पांच बेटियां और एक बेटा है। 19 सितंबर को वह मजदूरी का काम करने गई थी। काम से लौटने पर उसकी 16 वर्षीय बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला संदीप अपने दोस्त रोहन कुमार के साथ कमरे पर आया था। रोहन ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और इसके बाद संदीप ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी भाग गए।

इस मामले में हरियाणा पुलिस ने हरियाणा निवासी संदीप कुमार उर्फ बाबू और रोहन के खिलाफ धारा 6 पॉक्सो एक्ट व 333, 70 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बलात्कार करने वाले आरोपी हरियाणा से फरार हो गए थे।

उधर, हरियाणा के जिला झज्जर थाना सेक्टर-6 बहादुरगढ़ के पीएसआई थाना प्रभारी ने आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पाई गई। इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बृजेंद्र कुमार को दी गई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा पुलिस ने आरोपी की फोटो व्हाट्सऐप पर भेजी। फोटो के आधार पर टीम का गठन किया गया, जिसमें आरपीएफ उपनिरीक्षक उमा यादव, सहायक उपनिरीक्षक विजय बहादुर, सहायक उपनिरीक्षक वी.डी. सैनी और आरक्षी योगेंद्र खरे शामिल थे।

टीम ने स्टेशन पर आरोपी की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान टीम प्लेटफार्म नंबर पांच के भोपाल एंड की ओर पहुंची, जहां एक युवक बेंच पर बैठा मिला। फोटो से मिलान करने पर आरोपी की पहचान की गई और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बलात्कार की घटना स्वीकार कर ली।

आरोपी के पकड़े जाने की सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-6 बहादुरगढ़ की उपनिरीक्षक सीमा, एसपीओ श्याम सिंह, आरक्षी तेजेंद्र कुमार और अन्य स्टाफ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। यहां पुलिस ने आरोपी की पहचान की और जालौन के ग्राम रहिया व वर्तमान में ग्राम कसार, बहादुरगढ़ जिला झज्जर (हरियाणा) निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें