
Prayagraj : कमिश्नरेट के कौंधियारा क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विवेक यादव का तबादला फूलपुर क्षेत्र में कर दिया गया है। लगभग दो वर्षों तक सेवाएं देने के बाद रविवार को क्षेत्र की जनता ने उन्हें भावुक विदाई दी। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे और कई की आंखें नम हो गईं।
एसीपी विवेक यादव ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। वे जनता की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराने में हमेशा सक्रिय रहे। उनके मिलनसार स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें जनता के बीच खास पहचान दिलाई।
अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका
यादव ने अपराध नियंत्रण, विवाद निस्तारण और न्याय दिलाने में तत्परता दिखाई। इसी कारण लोग उन्हें “जनता का अधिकारी” मानते रहे। स्थानांतरण की खबर से क्षेत्र में निराशा छा गई।
नए एसीपी ने संभाला कार्यभार
कौंधियारा में नव नियुक्त एसीपी अब्दुस सलाम खान ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने घूरपुर थाना प्रभारी के साथ फ्लैग मार्च किया और नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला