
Jhansi : रविवार सुबह पूंछ क्षेत्र में ग्राम खकल के पास रेल हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ट्रेन से सफर कर रहा था और गेट पर बैठने के दौरान अचानक नींद आने से असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के बाद तुरंत आरपीएफ की मदद मिलने से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी संतोष 26 पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा, महाराष्ट्र के पुणे में रहकर मजदूरी करता है। रविवार को वह ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। सफर के दौरान वह गेट पर बैठा हुआ था। जैसे ही रेलगाड़ी पूंछ क्षेत्र में ग्राम खकल के पास पहुंची, अचानक उसकी आंख लग गई और संतुलन बिगड़ने से वह तेज रफ्तार ट्रेन से ट्रैक पर जा गिरा।
घटना की जानकारी ट्रैकमैन ने तत्काल 108 एंबुलेंस और मोंठ आरपीएफ चौकी प्रभारी जे.पी. यादव को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायल को उठाकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
आरपीएफ चौकी प्रभारी जे.पी. यादव ने बताया कि झांसी में युवक का उपचार कराया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वर्तमान में उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। उन्होंने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गेट पर बैठने से बचें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला