Jalaun : संदिग्ध अवस्था में किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun : जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की अचनाक हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के पूरनपुरा गांव का है। जहां के निवासी अनिल सिंह की बेटी दीक्षा उम्र 16 वर्ष की शनिवार की शाम हालत बिगड़ गई।परिजन किशोरी को सीएचसी लेकर गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी गई। वही मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वह हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद आगे नहीं पढ़ी। वह घर पर ही रह रही थी। वह चार बहनों में सबसे बड़ी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी होगि। उस के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें