पूर्वोत्तर रेलवे ने किया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में रेल कर्मियों के बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऐशबाग और बादशाहनगर .स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 57 बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए भाग लिया।
बच्चों को प्रोत्साहन के लिए आर्ट व ड्राइंग कॉपी, रंग वितरित किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वच्छ उत्सव थीम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में ऑफिसर्स दिलकुशा क्लब, बंदरियाबाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।

मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना समय की मांग है। वृक्षारोपण पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी रेल कर्मियों और नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन सुश्री नीतू सहित शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें