Maharajganj : सीएमओ ने किया परतावल सीएचसी का औचक निरीक्षण, मिली अव्यवस्था

भास्कर ब्यूरो

Partawal, Maharajganj : मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में गंदगी और अब्यवस्था पायी गयी। शनिवार रात परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला विंग मे घंटो बिजली गुल रहने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था।इसी अब्यवस्था पर उन्होंने औचक निरिक्षण किया तथा इसे तत्काल सुदृढ़ करने को कहा और सख्त चेतावनी दी की भविष्य मे ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान डॉक्टर फुरकान, डॉक्टर बी. जी. मौर्य, स्टॉप नर्स चंद्रभूसन, फरमासिस्ट अजय, वार्डबोय प्रभुनाथ, इंतयाज समस्त स्टॉप मौजूदरहे।

महिला विंग में मरीजों से पैसे लेने की शिकायत सामने आई। इस मामले में स्वास्थ्य कर्मी सरिता खरवार र्और सुप्रीता यादव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं, सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सफाईकर्मी मीरा को महिला विंग से हटा दिया गया। सीएमओ श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि लापरवाही करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें