Basti : टूटी सड़कों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, रजपुरवा में जोरदार प्रदर्शन

Nagar Bazaar, Basti : जर्जर सड़कों की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने आज विकास खंड बहादुरपुर के अंतर्गत आने वाले रजपुरवा गांव में टूटी सडक निर्माण को लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जमा होकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की, जिससे इलाके में हलचल मच गई।

ग्रामीणों का कहना है कि रजपुरवा-बहादुरपुर मार्ग की सड़क वर्षों से टूटी-फूटी पड़ी है, जिससे वाहनों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। बारिश के मौसम में तो यह सड़क कीचड़ भरी दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है।पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुमार चौधरी ने बताया, “हमने कई बार स्थानीय प्रशासन व आईजी आरएस पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तो सड़क पर चलना जानलेवा हो गया है।

प्रदर्शन कर कर रहे गांव के लोगों ने कहा, “यह सड़क हमारे गांव की लाइफलाइन है, लेकिन अब यह मौत का सौदा बन चुकी है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे मज्जी देवी,विनीता देवी,मीना देवी,सिकली देवी,ऊषा देवी,राम नेवास,सुनील कुमार,राम गनेश,नीरज, रामतीरथ,बैजनाथ,उमाचंद,जयश्री,संतराम समेत तमाम ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द सडक निर्माण की माँग की है। सभी की निगाहें प्रशासनिक स्तर पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें