
भास्कर ब्यूरो
- 10 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान, व्यापारियों से संवाद कर व्यापार की समस्याओं को हल करने का किया जाएगा प्रयास: अजय राज कसौधन: जिला प्रभारी
Maharajganj : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने स्वदेशी वस्तुओं के समर्थन में महराजगंज जनपद में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिला प्रभारी अजय राज कसौधन ने व्यापारियों को ‘स्वदेशी अपनाएंगे, स्वदेशी खाएंगे’ का संकल्प करवाया। स्वदेशी वस्तुओं के समर्थन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रविवार को उद्योग चौराहे स्थित गोकुल रेस्टोरेंट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान जिला प्रभारी अजय राज कसौधन ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी अपना करके ही हम ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।
हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 50 प्रतिशत से अधिक वस्तुएं विदेशी हैं। हमें उनके बारे में जानकारी होकर स्वदेशी इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाजारों एवं सभी इकाइयों में जन जागरूकता अभियान चलेगा।इस अवसर पर जिला प्रभारी अजय राज कसौधन जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वरिष्ठ जिला महामंत्री संजय पांडेय जिला महामंत्री रघुनाथ गुप्त वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुड्डू तिवारी जिला मंत्री अभय श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष हरिद्वार गुप्त कार्यकारिणी सदस्य समाजसेवी राहुल जायसवाल मुकेश गुप्ता मोहर्रम अली सहित तमाम अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।