Maharajganj : कीचड़ भरी सड़क पर रोज़ाना संघर्ष, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Maharajganj : विकास खंड पनियरा के ग्राम पंचायत अड़बड़हवां के टोला बरवास के लोग आज भी किचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर हैं। शासन-प्रशासन से कई बार मांग करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

सड़क कच्ची होने के कारण बारिश के मौसम में कीचड़ अधिक हो जाता है, जिससे ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों के लिए इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बार-बार मांग करने के बावजूद सड़क न बनने पर काफी आक्रोश जताया है।

इसी गांव के निवासी और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूर्यमन निषाद ने बताया कि सौरहां करियारी माइनर नहर से बरवास गांव तक सड़क काफी खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा कि हम सब कई बार जिला प्रशासन से इसकी मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क का बनना जनहित में है।

बरवास गांव के निवासी दयाराम, भगवान निषाद, ओमनारायण निषाद, अयोध्या, नंदू, संदीप, दीपू, राजेंद्र और अमर निषाद ने बताया कि बारिश के समय इन रास्तों से पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। साइकिल फिसलने की वजह से गांव के लोगों को चोटें भी लग जाती हैं। ग्रामीणों ने इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें