Jhansi : पति पत्नी विवाद में महिला की संदिग्ध मौत

Jhansi : पूंछ थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला की मौत हो गई। महिला का शव गांव के जंगल में फांसी के फंदे से लटका मिला। लेकिन सवाल यह है कि क्या महिला ने खुदकुशी की, या फिर ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची है?

झाँसी के पूंछ थाना इलाके के ग्राम महाराजगंज ढेरी में 30 वर्षीय अर्चना केवट का शव पेड़ से लटका मिला। अर्चना कल दोपहर से लापता थी। घरवालों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह हुई तो गांव के जंगल से सनसनीखेज खबर आई कि अर्चना का शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा था।

मायके पक्ष ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि ससुराल वाले आए दिन अर्चना को प्रताड़ित करते थे। झगड़े-मारपीट का सिलसिला लगातार चलता रहा और बीते दिन भी मारपीट की गई। मायकेवालों का आरोप है कि पिटाई के बाद ही ससुराल वालों ने अर्चना को फांसी पर लटका दिया।

हालांकि, ससुराल पक्ष का दावा है कि अर्चना विवाद के बाद घर से निकली और जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि अगर अर्चना ने खुदकुशी की, तो वजह क्या थी?

क्या पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया? या फिर मायके पक्ष का आरोप सच है और अर्चना को जुल्म का शिकार बनाकर मौत के हवाले कर दिया गया?

फिलहाल, मामला स्पष्ट तभी होगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें