
- आर्थिक संकट ने धकेला अपराध की राह पर
- पुलिस ने किया 71 मोबाइल की सौ प्रतिशत बरामदगी
- आरोपी पेशेवर अपराधी नहीं, हालात के शिकार
- नई दुकान का झांसा देकर सेल्समैन से लूटे 71 मोबाइल, तीन गिरफ्तार
बाराबंकी। आर्थिक संकट कभी-कभी इंसान को अपराध की राह पर धकेल देता है। जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र में घटी एक सनसनीखेज वारदात में ऐसा ही हुआ, जहाँ एक मोबाइल कंपनी का सेल्समैन कर्ज़ और पैसों की तंगी से जूझ रहा था। हालात से परेशान होकर उसने अपने दो साथियों संग लूट की योजना बनाई और मोबाइल खरीदने का झाँसा देकर 71 मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ घटना का खुलासा किया बल्कि सभी मोबाइल बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला कैसे खुला
महमूदाबाद निवासी व्यापारी मोहम्मद जावेद ने पुलिस को बताया कि उसका सेल्समैन प्रमोद कुमार मोबाइल लेकर डिलीवरी करने जा रहा था। तभी तीन बदमाशों ने नहर पटरी के पास उसे रोककर मोबाइल से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुँच बनाई।
आर्थिक तंगी से उपजी लूट की साजिश
पूछताछ में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड सुनील विश्वकर्मा है, जो खुद भी मोबाइल कंपनी का सेल्समैन है। उस पर भारी कर्ज था और रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। हालात से हारकर उसने गलत रास्ता चुना और अपने साथियों संग लूट की योजना बनाई।
सुनील ने चोरी के मोबाइल में सिम डालकर प्रमोद से संपर्क किया और खुद को ग्राहक बताते हुए कहा कि वह नई दुकान खोल रहा है। बड़ी खरीदारी का झाँसा देकर उसने प्रमोद को बुलाया और फिर साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की सख़्ती, अपराधियों का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनी स्वाट, सर्विलांस और कुर्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर लूटे गए सभी 71 मोबाइल बरामद कर लिए गए। पुलिस ने साफ़ किया कि आरोपी पेशेवर अपराधी नहीं हैं, बल्कि आर्थिक तंगी और कर्ज़ के दबाव में अपराध की राह पर चले गए।