Kasganj : श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में बाइक सवार की टक्कर, 6 घायल

Kasganj : ढोलना कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठे श्रद्धालुओं सहित बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के खरगूपुरा गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग आज सुबह टेंपो में सवार होकर जनपद कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के भोले बाबा के आश्रम में आयोजित सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।

जैसे ही उनका टेंपो ढोलना थाना क्षेत्र के कासगंज मार्ग स्थित नगला पट्टी के समीप पहुँचा, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में टेंपो चालक नरेश पुत्र रामपाल, रामदास और उनकी पत्नी चमेली, लाओ देवी पत्नी राम सिंह, मछला पत्नी रामस्वरूप, विमलेश पत्नी पप्पू (सभी खरगूपुरा, थाना बरला, जनपद अलीगढ़) सहित बाइक सवार आशुतोष पुत्र विश्वनाथ सिंह (कमालपुर सिढपुरा) गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नरेश और रामदास की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि बाइक सवार आशुतोष अपने घर पर कल देवी जागरण में भाग लेने वाला था, इसी के चलते वह ढोलना रिश्तेदारी में न्योता देने जा रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें