
Gursahaiganj, Kannauj : एक ओर जहां कस्बा के कई मोहल्लों के लोग पानी की कमी के कारण प्यासे हैं, वहीं नगर पालिका की लापरवाही के चलते कस्बा के मुख्य चौराहे के निकट प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी फुटपाथ पर बह रहा है। अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
कस्बा के मुख्य चौराहे के निकट फुटपाथ पर पिछले करीब 10 दिन से पानी की आपूर्ति वाली पाइपलाइन टूटी पड़ी है, जिसकी वजह से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी फुटपाथ पर बह रहा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी नगर पालिका को दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके कारण पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है और चारों तरफ गंदगी भी फैली रहती है।
नगर पालिका की लापरवाही के चलते एक ओर जहां पानी फुटपाथ पर बह रहा है, वहीं कई मोहल्लों में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। पिछले 15 दिनों से जीटी रोड पावर हाउस के सामने कई घरों में पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं।
मोहल्ले के दीपक गुप्ता, सरफराज, नीरज, राजन आदि ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की किल्लत से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कई बार नगर पालिका में लिखित और मौखिक सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।