
Unnao : वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के बनताला गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार, पुत्र स्वर्गीय आसाराम, तीन माह पहले हरखबरी गांव के अब्दुल पुत्र शौकत के साथ गुजरात गया था, जहाँ वह एक स्टील फैक्ट्री में काम करता था।
दिवंगत की पत्नी प्रीति ने बताया कि मंगलवार की रात वह ट्रेन द्वारा घर आ रहा था। जब वह मुंबई से किसी स्टेशन पर उतरे, तो उन्होंने मेरे टेलीफोन पर फोन कर बताया कि उनके पीछे कुछ बदमाश हैं जो उनकी जान लेना चाहते हैं।
फिर वह किसी तरह ट्रेन पकड़कर उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर उन्होंने फोन कर बताया कि वही बदमाश अभी भी उनके पीछे हैं और कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं। यह सुनकर मैंने उन्हें दिलासा दिया कि आपको कुछ नहीं होगा, आप ट्रेन पकड़कर घर आ जाइए।
दिवंगत की पत्नी ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी बहराइच में पुलिस विभाग में कार्यरत एक दोस्त को भी दी थी, और उन्होंने भी ट्रेन पकड़कर सुरक्षित घर पहुंचने की सलाह दी थी। यही नहीं, उन्होंने यह शिकायत जीआरपी पुलिस को करने की सलाह भी दी थी।
लेकिन सुबह उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ गया, जिससे हम लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। थोड़ी देर बाद मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि एक शव मिला है, जिसे व्हाट्सएप पर दिखाया गया। परिजनों ने पहचान कर अपने पति सुनील के रूप में पुष्टि की।
घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। दिवंगत जय किशन, बेटी दिव्यांशी, भाई गंगाराम, अनिल, परदेसी बहन सुनीता तथा मां रो-रोकर बुरी तरह व्यथित हैं।
शनिवार देर शाम शव घर पहुंचने पर परिवार के सभी लोग दहाड़े मारकर रो रहे थे, जिसे देखकर सबकी आंखें नम हो गईं। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार बक्सई घाट पर कर दिया।sultoa