Kannauj : नगर पालिका का शिकंजा, होर्डिंग्स पर कड़ी नजर

  • बिना अनुमति लगाने पर होगी कार्रवाई
  • शुल्क जमा करने के बाद लगा सकते हैं होर्डिंग्स

Gursahaiganj, Kannauj : रविवार को शासन के निर्देश पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने सरकारी खंभों और भवनों पर लगी होर्डिंग्स को उतारकर जप्त कर लिया। चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।

रविवार की सुबह नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने सफाई नायक अशोक वाल्मीकि और राजन राजपूत के साथ नगर के मुख्य मार्ग के अलावा गलियों में सरकारी खंभों और भवनों पर लगी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक होर्डिंग्स को उतारकर जप्त कर लिया। इस दौरान सफाई कर्मियों से कुछ लोगों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन उन्होंने अधिकारियों के आदेश के आगे किसी की एक न सुनी और सारी होर्डिंग्स उतारकर जप्त कर लीं।

पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग लगाने से पहले उसकी अनुमति नगर पालिका से लेनी होगी और उसका शुल्क भी जमा करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें