प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पूर्वोत्तर के दो राज्यों अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में 5100 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं, त्रिपुरा में माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्य की नींव रखेंगे। वह मंदिर में पूजा और दर्शन के साथ इटानगर में सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। वे तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। हेओ जलविद्युत परियोजना 240 मेगावाट और टाटो-I जलविद्युत परियोजना 186 मेगावाट अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में विकसित की जाएँगी।

प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के धार्मिक आस्था के केंद्र तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे। सीमांत जिले तवांग में 9,820 फीट से भी अधिक की ऊँचाई पर स्थित यह केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सांस्कृतिक उत्सवों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में कार्य करेगा। 1,500 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करने की क्षमता वाला यह केंद्र वैश्विक मानकों को पूरा करेगा और क्षेत्र की पर्यटन और सांस्कृतिक क्षमता को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कल ही से लागू हो रही नई जीएसटी दरों के प्रभाव पर ईटानगर में स्थानीय करदाताओं, व्यापारियों और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

वहीं, त्रिपुरा में प्रधानमंत्री तीर्थयात्रा पुनरुद्धार एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत माताबाड़ी में ‘माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर’ के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। यह मंदिर त्रिपुरा के गोमती जिले के उदयपुर शहर में स्थित प्राचीन 51 शक्तिपीठों में से एक है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मणिपुर, मिजोरम और असम का दौरा किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें