सिर्फ डेटा डिलीट करना ही काफी नहीं! पुराना फोन बेचने से पहले करें ये 5 सीक्रेट काम, वरना चुरा ली जाएगी आपकी पूरी जानकारी

पुराना स्मार्टफोन बेचने या किसी और को देने से पहले सबसे बड़ी चिंता होती है – निजी डेटा की सुरक्षा। कई लोग जल्दबाजी में फोन तो बेच देते हैं, लेकिन डेटा को सही तरीके से मिटाना भूल जाते हैं। आपके पुराने फोन में बैंक डिटेल्स, ईमेल आईडी, पासवर्ड, चैट हिस्ट्री और पर्सनल फोटो जैसी संवेदनशील जानकारी सेव होती है। अगर यह गलत हाथों में पड़ जाए तो पहचान की चोरी से लेकर आर्थिक नुकसान तक हो सकता है।

बहुत से लोग मानते हैं कि सिर्फ फाइलें डिलीट करने या फैक्ट्री रीसेट करने से फोन पूरी तरह साफ हो जाता है, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। स्पेशल रिकवरी सॉफ्टवेयर से डिलीट डेटा दोबारा निकाला जा सकता है। इसलिए डेटा को पूरी तरह मिटाने के लिए कुछ अतिरिक्त स्टेप्स लेना बेहद जरूरी है।

फोन बेचने से पहले अपनाएं ये स्टेप्स

बैकअप लें
सबसे पहले अपनी जरूरी फाइलें, फोटो और डॉक्यूमेंट का बैकअप बना लें। क्लाउड स्टोरेज और रीसाइकल बिन भी चेक कर लें ताकि कोई जरूरी डेटा छूट न जाए।

अकाउंट लॉगआउट करें
बैकअप लेने के बाद अपने गूगल अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट और बाकी सभी अकाउंट्स से लॉगआउट कर दें। इससे आपका डेटा फोन से लिंक नहीं रहेगा और नए यूजर को भी दिक्कत नहीं होगी।

FRP (Factory Reset Protection) डिसेबल करें
अगर आपका फोन एंड्रॉयड 5.0 (लॉलीपॉप) या उससे नया वर्जन है, तो उसमें FRP फीचर होगा। इसे हटाना जरूरी है, वरना नया यूजर फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

डमी डेटा डालें
रीसेट करने से पहले फोन को डमी या जंक डेटा (जैसे बड़ी वीडियो, गाने, फिल्में) से भर दें। फिर फैक्ट्री रीसेट करें। इससे नया डेटा पुरानी फाइलों पर ओवरराइट हो जाएगा और रिकवरी की कोशिश करने पर केवल बेकार फाइलें मिलेंगी, निजी डेटा नहीं।

फैक्ट्री रीसेट करें
सेटिंग्स में जाकर फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। रीसेट के बाद अपने गूगल अकाउंट में जाकर डिवाइस की सूची से इस फोन को हटा दें।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ही आप निश्चिंत होकर अपना पुराना फोन बेच सकते हैं। सिर्फ डेटा डिलीट करना काफी नहीं है – बैकअप लेना, अकाउंट हटाना, FRP डिसेबल करना, डमी डेटा डालकर रीसेट करना और अकाउंट से डिवाइस हटाना – ये सारे कदम मिलकर आपके डेटा को 100% सुरक्षित बनाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें