Sultanpur : हलियापुर में लूट, मुख्यमंत्री कार्य हेतु स्टीकर लगी पिकअप के चालक पर हमला

Sultanpur : हलियापुर कस्बे में रविवार तड़के मुख्यमंत्री कार्य हेतु स्टीकर लगी पिकअप के चालक से लूट की वारदात हो गई। चार बदमाशों ने असलहे के बल पर हमला कर चालक को घायल कर दिया और सामान लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार शिवप्रसाद पुत्र तीर्थराज, निवासी लवली, तहसील तिलोई, थाना शिवरतनगंज, गोरखपुर मेले में जनरेटर सप्लाई देकर लौट रहे थे। देर रात लगभग एक बजे पिकअप में तकनीकी खराबी आने पर उन्होंने हलियापुर एक्सप्रेस-वे के पास गाड़ी साइड में खड़ी कर दी और वाहन के अंदर ही सो गए। रविवार सुबह करीब तीन बजे एक पुरानी स्विफ्ट डिज़ायर कार आकर रुकी। उसमें सवार चार लोग उतरे और चालक को जगाकर गाड़ी व जेब की तलाशी लेने लगे।

विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे के बट से शिवप्रसाद के सिर पर वार कर दिया। सिर फटने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनका मोबाइल, चार्जर, रिंच, पाना आदि सामान उठाकर फरार हो गए। घायल चालक ने किसी तरह गाड़ी मालिक अनिल चौरसिया, निवासी हथरौना हैदरगढ़ को सूचना दी।

मालिक सुबह पांच बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरी पिकअप बुलवाकर वाहन को टोचन कराया और चालक का इलाज निजी अस्पताल में कराने की बात कही। स्थानीय लोगों का कहना है कि घायल चालक का खून अधिक बह रहा था, लेकिन गाड़ी मालिक पुलिस को सूचना देने से कतराते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें