Mathura : बाँकेबिहारी मंदिर में दर्शन समय वृद्धि पर फिर विवाद

Mathura : जगप्रसिद्ध श्रीबाँकेबिहारी मंदिर में दर्शन समयावधि बढ़ाने का मुद्दा एक बार फिर विवादों में है। उच्चाधिकार प्राप्त हाई पावर्ड कमेटी ने दर्शन समय लगभग तीन घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है, जिससे ठाकुरजी अब करीब 11 घंटे दर्शन देंगे। मगर सेवायत समाज इस निर्णय से सहमत नहीं है। उनका कहना है कि ठाकुरजी कोई शोपीस नहीं हैं, जिन्हें दिनभर सिंहासन पर खड़ा रखा जाए। सेवायत गौरव गोस्वामी ने कमेटी के 13 सदस्यों को कानूनी नोटिस भेजा है, वहीं अधिवक्ता दीपक शर्मा, गिरधारीलाल और समाजसेवी संजय हरियाणा ने मुंसिफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामले की सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

इतिहासकार आचार्य प्रहलादबल्लभ गोस्वामी का कहना है कि यदि राजभोग व शयनभोग समय पूर्ववत ही रहा तो ठाकुरजी को रोजाना 15-16 घंटे तक विराजमान रहना पड़ेगा, जो निकुंजोपासना की परंपरा के विपरीत है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी 2002, 2005, 2017 और 2022 में समय बढ़ाने के प्रयास अदालत में खारिज हो चुके हैं। अब पुनः कानूनी लड़ाई शुरू होने से इस बार भी सफलता की संभावना धुंधली दिख रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें