Sultanpur : सरकौड़ा में चोरों ने व्यापारी के घर पर बोला धावा, सोने-चांदी के गहने पार

Sultanpur : सुलतानपुर में कुड़वार थाना क्षेत्र के सरकौड़ा ग्रामसभा में चोरों ने एक किराना व्यापारी के घर को निशाना बना डाला। व्यापारी शकील अंसारी के मकान में पीछे की ओर से घुसे अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती गहने उड़ा लिए।

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कुड़वार पुलिस ने मौके का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाने में लग गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

यह भी पढ़े : अयोध्या में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा काम, 11 युवतियां गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें