
Bihar Politics : बागी तेवर में नजर आ रहीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या को बड़े भाई तेज प्रताप का समर्थन मिला है। सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया में चल रही खबरों के बीच तेज प्रताप ने कहा, “बहन का जो अपमान करेगा कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।”
शनिवार को रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी बहन पूजनीय हैं और उन्होंने जो बातें रखी हैं, उससे वे सहमत हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि अपने विचारों को रखने का काम बहन ने किया है, और इसमें पूरी सच्चाई है।
मेरी बहन सही कह रही- तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा, “मेरी बहन जो कह रही है, बिल्कुल सही कह रही है।” साथ ही उन्होंने कहा कि वह गोद में खेले हैं और बहन की बात बिल्कुल सही है, जो उसने किया वह शायद ही कोई बेटी कर सकती है।
इसके बाद तेज प्रताप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।” उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप पहले खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन बताते थे, हालांकि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद उनके और तेजस्वी के रिश्ते पहले जैसे नहीं हैं।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि बिहार का गठबंधन बन चुका है और उनके टीम के सदस्य लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा, “किसका पर्दाफाश कर रहा है? सब नेता पर्दाफाश करता है।”
दूसरी ओर, पप्पू यादव ने रोहिणी आचार्या के मामले पर कहा कि “लालू यादव की सहमति के बिना रोहिणी ऐसा नहीं कर सकतीं, भले ही मौन सहमति हो।” उन्होंने आगे कहा कि जो भी हो रहा है, वह समाज के लिए अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़े : Bihar Politics : बिहार में फिर पीएम मोदी की मां को दी गई गाली, भाजपा ने तेजस्वी यादव की सभा का वीडियो शेयर किया