
पीलीभीत। गौशाला में मारपीट के बाद दर्ज मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी नेताओं को पुलिस का सामना करना पड़ा। शनिवार को नकटा दाना चौराहे पर जाम लगाने पहुंचे हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने कानूनी पाठ पढ़ाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का रौद्र रूप देखकर कई नेता मौके से खिसक गए और संगठन के जिला अध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगों को रोड जाम करने के मामले में कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
कुछ दिन पूर्व, थाना न्यूरिया के अंतर्गत एक गौशाला में कथित रूप से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत पंडरी में कमल कुमार की तहरीर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। उसके बाद संगठन के पदाधिकारी लगातार पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।
शनिवार को, पूर्व में दी गई चेतावनी के अनुसार, विश्व हिंदू रक्षा परिषद विरोध प्रदर्शन करने टनकपुर रोड पर पहुंचना ही था कि भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट दीपक चतुर्वेदी ने हिंदूवादी नेताओं को खदेड़ दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान अधिकतर पदाधिकारी भागते नजर आए और मौके से यशवंत सिंह के साथ पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई।
सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में मौके से पांच लोगों को पकड़ा गया है, और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : H1-B Visa पर अमेरिका का आया जवाब, कहा- ये ‘वन टाइम पेमेंट’ है, पुराने वीजा होल्डर को दी राहत