
Lucknow : कृष्णा नगर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को वीआईपी रोड बैकुंठ धाम के पास से दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया जिन्होंने दो माह पूर्व एलडीए कालोनी में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। स्नैचरों के कब्जे से पुलिस टीम ने छीनी गई चेन, एक पिस्टल जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व जुलाई माह में एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी1 शाम समय स्नैचरों टहल रही महिला से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसके पश्चात 27 जुलाई को वीआईपी रोड निशांत शोरूम के पास चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था जिसका मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज कर खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई थीं।
सीसीफुटेज आधार और मुखबिर की सूचना पर शनिवार को बैकुंठ धाम वीआईपी रोड से बाइक सवार दो स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पुलिस टीम को छीनी गयी चैन व नगदी समेत 32 बोर का एक पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में स्नैचरों ने अपना परिचय आकाश कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी 13 आफीसर रोड लेबर कोर्ट सुदामापुरी थाना हुसैनगंज, नितिन राजपूत पुत्र बेचा लाल निवासी खुशहालगंज मोहान रोड थाना काकोरी लखनऊ का बताया है। दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के अलावा आर्म्स एक्ट मुकदमे की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : H1-B Visa पर अमेरिका का आया जवाब, कहा- ये ‘वन टाइम पेमेंट’ है, पुराने वीजा होल्डर को दी राहत