Jhansi : मोंठ कोतवाली के सामने बार बालाओं के ठुमके, DJ की आवाज से माहौल प्रभावित

Jhansi : शनिवार को मोंठ थाने के सामने एक विवाह घर में ट्रैक्टर कंपनी के प्रचार कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाकर नचाया गया। डीजे की तेज आवाज पर युवतियां मंच पर ठुमके लगाती रहीं और आसपास खड़े लोग मोबाइल कैमरों से वीडियो बनाते नजर आए।

कार्यक्रम का आयोजन थाने के ठीक सामने एक विवाह घर में किया गया था, जहां लगातार तेज आवाज में डीजे बजता रहा और बार बालाओं का डांस चलता रहा। इससे स्थानीय लोग असहज महसूस करने लगे। कई घंटे तक यह अशोभनीय नृत्य चलता रहा।

लोगों का कहना है कि प्रचार-प्रसार के नाम पर इस तरह का आयोजन नहीं होना चाहिए, खासकर थाने के सामने तो बिल्कुल भी नहीं। जहां कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस मौजूद हो, वहीं पर इस तरह का अश्लील प्रदर्शन होना उचित नहीं है, लोगों ने कहा।

वहीं कुछ लोग बार बालाओं का डांस देखने में मशगूल रहे और इसे मनोरंजन का साधन मानते हुए उत्साह दिखाते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने डांस के वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि कंपनियां अपने उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए अक्सर आकर्षक कार्यक्रम करती हैं, लेकिन इस तरह के आयोजनों से कानून-व्यवस्था और सामाजिक माहौल पर असर पड़ता है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और आयोजकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें