
Jhansi : सटे ग्राम रक्सा में विगत 2 दिनों से भीषण बिजली कटौती की जा रही है। सुबह बिजली जाने के बाद सीधा शाम 6 बजे के बाद बिजली आती है। योगी सरकार ने कई बार स्पष्ट किया है कि वह जिला मुख्यालय पर 22 से 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्र को 18 से 20 घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ग्राम रक्सा में हालात इसके विपरीत हैं।
विगत 2 दिन से ग्राम रक्सा में 10 घंटे तक भी बिजली नहीं दी जा रही। अधिकारियों से संपर्क करने पर फोन नहीं उठाए जा रहे हैं। ग्राम रक्सा के उपखंड अधिकारी का फोन कभी नहीं उठता और वह खुद को बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक से भी ऊपर समझते हैं। संवाददाता द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार, काम चलाने के नाम पर इस उमस भरी गर्मी में पूरे दिन बिजली की कटौती की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र को बिजली देना जरूरी है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र से बिजली की कटौती की जा रही है। उनके हिसाब से शहर में इंसान रहते हैं और गांव में जानवर।
गांव की भोली-भाली जनता को बेवकूफ समझने वाले ऐसे अधिकारियों पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बिना किसी कारण जनता को गुमराह कर बिजली कटौती करना गलत है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार