
- दबंग कब्जाधारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश
Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ऐसे प्रार्थनापत्र जो विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हैं। उन्हें प्राथमिकता से निस्तारित करते हुए आवेदनकर्ता को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित लेखपालों से कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा 145 पर कार्यवाही करें।
साहब, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाए जाए
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पिंकी पत्नि महादेव परिहार निवासी मकान नं0 46 बिजौली, झॉसी ने बताया कि उसके पास कोई भूमि नहीं है तथा स्वयं का कोई मकान नहीं है। प्रार्थिनी पति के साथ किराये के मकान में रहती है। मेरे पति मजदूरी करके मेरा व मेरे दो बच्चों का पालन पोषण करते है। आय का अन्य कोई साधन नहीं हैं हम लोग अत्यन्त गरीब निराश्रित व्यक्ति है। प्रार्थना है कि प्रार्थिनी को प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कहीं भी आवास में रहने का साधन मिल जाय तथा कृषी भूमि का पट्टा देने की कृपा करें। प्रार्थिनी अत्यन्त आभारी रहेगी। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्या,एसडीएम सदर गोपेश तिवारी सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।