Lucknow: सी.एम.ए भवन में हुआ दो दिवसीय जीएसटी कॉन्क्लेव का आयोजन

Lucknow : गोमती नगर सीएमए भवन ऑडिटोरियम में इंस्टीट्यूट आफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के लखनऊ चैप्टर द्वारा दो दिवसीय जी.एस.टी कांक्लेव का सेमिनार आयोजित किया कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष सी.एम.ए रंजीत सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा हम सब यहां जीएसटी के प्रावधानों तथा समय-समय पर किए गए नवीनतम बदलावों का व्यवसाय पर होने वाले प्रभाव की जानकारी साझा करने,सही कर भुगतान को बढ़ावा देने तथा व्यवसाय एवं सरकार दोनों के खजाने में वृद्धि किस प्रकार से की जाए के संबंध में विचार दिन में करने के लिए उपस्थित हुए हैं। हम सभी जानते हैं कि जीएसटी एक प्रत्यक्ष कर है जो की निर्माता से उपभोक्ता तक आपूर्ति श्रृंखला के प्रत्येक चरण पर लगाया जाता है। तथा इस कर को अंतिम उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाता है।जीएसटी प्रणाली द्वारा भारत की प्रत्यक्ष कर प्रणाली में व्यापक सुधार भी हुए हैं।

1 जुलाई 2017 को वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के लागू होने के बाद प्रत्यक्ष कर प्रणाली अपनी शुरुआत से ही कई संसाधनों से गुजरी इसी के क्रम में 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली, नई जीएसटी दरें सरल की गई हैं ।भारतीय घरों में प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटी है । साथ ही स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य कर दी गई है। जीएसटी दर घटाने से नगद एवं बिना बिल वाले लेनदेन वाले व्यापार कम होंगे, जिससे संगठित व्यापार बढ़ेगा तथा जीएसटी नियमों का अनुपालन आसान होगा जीएसटी दर घटने के कारण वस्तुओं का उपयोग बढ़ेगा जिससे देश के व्यापार में तरक्की होगी। रोजगार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही देश की जीडीपी में विस्तार होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अग्रसेन धर द्विवेदी एडिशनल कमिश्नर जीएसटी द्वारा लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रणजीत सिंह समीर कुमार स्वाइन वित्त निर्देशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, सुनील कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल हनी सिंह सचिव नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ,अनिल शर्मा जीएसटी एक्सपर्ट जूही उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, नरेंद्र कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें