
Mathura : थाना मांट पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
अभियुक्त सुनीत उर्फ गटुआ पुत्र स्व. भगवान सिंह, निवासी गांव नगला हरदयाल, खंड जावरा, थाना मांट, जनपद मथुरा, उम्र करीब 25 वर्ष, को गांव नगला हरदयाल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अवैध पिस्टल उसने गूल्लू निवासी नगला बिंदा से 50 हजार रुपये में खरीदी थी।
युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उसने फायरिंग कर दी। तीन से चार राउंड फायर किए गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस युवक को काबू में कर सकी। प्रभारी निरीक्षक थाना मांट जसबीर सिंह ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के बाद युवक को पीछे से दबोच लिया।
कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त निरीक्षक चेतराम शर्मा, एसआई मोहरपाल सिंह, एसआई अवधेश कुमार, एसआई अभिमन्यु मलिक सहित थाना मांट के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार