
- महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा अन्य प्रदेशों से आए वक्ताओं ने रखे विचार
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में आज दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ। यह कॉन्फ्रेंस लखनऊ विश्वविद्यालय, आईएससीएएस तथा एसएएआर पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है। इंडियन बैंक आंचलिक कार्यालय हजरतगंज लखनऊ की टीम ने अतिथियों का सम्मान किया तथा वित्तीय सहायता प्रदान की।
लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति . मनुका खन्ना ने चीफ पैटर्न के रूप में अनुग्रहीत किया और सस्टेनेबल डेवलेपमेंट पर विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस का शीर्षक मल्टीफंक्शनल मटेरियल फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट है। संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि प्रो ए के तनेजा, कुलपति, केएमसी भाषा विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो एस एस दास, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बायो डिग्रेडेबल पॉलिमर पर प्रकाश डाला जिन्हें ISCAS सम्मान से सुशोभित किया गया। कीनोट वक्ता प्रो एस के श्रीवास्तव, कुलपति बीबी डी विश्वविद्यालय ने मैटीरियल्स फॉर सस्टेनेबिलिटी पर व्याख्यान दिया। कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स तथा प्रो दास की डिग्रेडेबल पॉलिमर पर पुस्तक का विमोचन किया गया। ISCAS प्रेसिडेंट प्रो. एन बी सिंह ने ISCAS गोल्ड तथा ब्रॉन्ज मेडल की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो ओंकार प्रसाद, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग ने की एवम् अतिथियों का स्वागत किया। आमंत्रित वक्ताओं में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा अन्य प्रदेशों से आए, मौखिक प्रेजेंटेशन बीस रहे। आमंत्रित वक्ता प्रो ए श्रीवास्तव बी एच यू, प्रो गुरुनूले नागपुर, प्रो रतिराम कम्पटी, प्रो सीमांत प्रयागराज, प्रो गजानन BBAU, प्रो सरोज शुक्ला, दिल्ली प्रो तथा अन्य रहे। कन्वीनर प्रो अंचल तथा सेक्रेटरी आर के शुक्ल रहे।