
जोधपुर : प्रदेश में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम जोधपुर के रामराज नगर चौखा में आयोजित होगा, जिसमें नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सहित कई सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 सितंबर को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से रामराज नगर चौखा के लिए रवाना होंगे, जहां पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के नए भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वह नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे हॉस्टल और अन्य सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर चौखा के रामराज नगर में समारोह स्थल तक करीब चार सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी (पश्चिम) विनीत कुमार बंसल ने बताया कि रूट लाइन और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता एवं विजय विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, ससंदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री केके विश्नोई, अविनाश गहलोत आदि भी मौजूद रहेंगे।