Mirzapur : भूकंप-हाइड्रोजन बम की बातें छोड़ें राहुल गांधी- अनुप्रिया पटेल

Mirzapur : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भूकंप आएगा लेकिन आता नहीं, कहते हैं हाइड्रोजन बम फूटेगा लेकिन फूटता नहीं। ऐसे गैरजिम्मेदार बयान देने से जनता गुमराह नहीं होगी। उन्होंने सलाह दी कि विपक्षी नेता जिम्मेदारी के साथ बोलें।

अनुप्रिया पटेल शनिवार को मंडलीय अस्पताल परिसर में जिले की पहली अमृत फाॅर्मेसी का उद्घाटन करने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि यहां कैंसर और हृदय रोग समेत 6.5 हजार बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं व सर्जिकल उपकरण बाजार से 50–70 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर मिलेंगे। गंभीर बीमारियों की ब्रांडेड दवाएं भी यहां उपलब्ध होंगी।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। कहा कि चुनाव आयोग और अदालत से भागने वाले विपक्षी नेता केवल आरोपों की राजनीति कर रहे हैं। इस अवसर पर छानबे विधायक रिंकी कोल, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष राम लोटन बिंद सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें