Jalaun : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें दर्ज, 9 का हुआ मौके पर निस्तारण

Jalaun : जालौन शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील जालौन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियो की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए

आज सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 09 शिकायती प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का निराकरण शासन की प्राथमिकता है। आमजनमानस की समस्याओं का तत्परता से निराकरण हो इसके लिए कड़ाई से निर्देश देकर अनुश्रवण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि त्यौहार और पर्वो के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व जल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित रहे, इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरती जाए। उन्होने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर मिशन शक्ति 05 का शुभारंभ कल से विधिवत होगा जिसकी व्यापक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सम्बंध में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है इसमें सभी 12 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित होकर करायेगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, क्षेत्राधिकारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें