
- हजारों रुपये के सामान हुआ चोरी
Mihipurwa, Bahraich : थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सेमरहना में बीती रात लगभग डेढ़ बजे वीरेंद्र निषाद पुत्र पारस के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। घर मे रखा हजारों रुपये के समान चुरा ले गए। घर में खटपट होने पर वीरेंद्र की पत्नी जग गयी और शोर मचाने लगी।चोरों ने आंगन में रखे फावड़े से महिला पर हमला कर दिया।किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई लेकिन उसकी हाथ की उंगलियां पूरी तरह कट गई।शोर सुनकर गांव वाले जुटे।
तबतक चोर समान लेकर भाग गए।ग्राम सेमरहना में ही रमेश मौर्य के यहाँ भी चोरों ने हजारों रुपए का सामान चोरी किया है।रात में ही डायल 112 नम्बर पुलिस व मोतीपुर पुलिस मौकेआयी थी।लेकिन चोरों का पता नहीं चला। सुबह चुकानाला के किनारे टूटे हुए बक्से एवं अन्य अनुउपयोगी सामान पड़ा हुआ मिला है। घटना का प्रार्थना पत्र थाना मोतीपुर में पीड़ितों के द्वारा दिया गया है पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l कार्रवाई की जा रही है जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।