तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

Lucknow : आशियाना थाना में बीते एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वहीं पीड़ित पिता ने बेटे का अंतिम संस्कार कर आरोपित कार चालक के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत की है।

आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित छोटा बरहा निवासी प्रदीप कुमार रावत पुत्र स्व. मस्तराम रावत के अनुसार उनका पुत्र अभिषेक कुमार रावत ओमेक्स सिटी, बिजनौर रोड, लखनऊ में गार्ड का काम करता था। आरोप है कि बीते 9 सितंबर की रात्रि लगभग 10 बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था, उसी दौरान आशियाना थाना इलाके स्थित स्मृति उपवन गेट नंबर 3 पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने लापरवाही से चलते हुए उसके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत उन्होंने बेटे का अंतिम संस्कार किया और स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें