
New Delhi : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना बुध विहार एसएचओ करुणा सागर की टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद 3 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गाड़ी पर सवार होकर 5 बदमाश रोहिणी इलाके में आए हुए थे, साथ ही मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गोली लगी, जिसके बाद 3 बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए, बताया गया है कि गिरफ्तार बदमाश गोगी गैंग से जुड़े हुए हैं।
पुलिस टीम ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम गैंगस्टर्स के खिलाफ कमरतोड़ अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। थाना बुध विहार पुलिस टीम द्वारा रोहिणी इलाके में गैंगस्टर्स के खिलाफ कमरतोड़ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बदमाश गोगी गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस टीम हथियार भी बरामद कर लिए हैं। गैंगस्टर्स के खिलाफ अभियान के तहत रोहिणी और आउटर नॉर्थ जिला पुलिस टीम द्वारा अनेकों ठिकानों पर छापेमारी कर गैंगस्टर्स से जुड़े लोगों को हिरासत में ले लिया है, साथ ही बदमाशों की निशानदेही से हथियार और ज्वैलरी भी बरामद की गई है। किया. दिल्ली पुलिस टीम द्वारा कम समय में ही अभियान के तहत बदमाशों की रीड की हड्डी तोड़ने में सफलता हासिल कर रही है, ताकि शहर में क्राइम की वारदातों पर लगाम लगाई जा सकें,