चपरासी की नौकरी या मोक्ष का द्वार, 53749 पद के लिए 24 लाख आवेदन, बीटेक-पीएचडी वाले भी परीक्षा में शामिल

राजस्थान में आठ साल बाद निकली ग्रुप D भर्ती में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। चपरासी, सफाई कर्मी और चौकीदार के पदों के लिए 53749 रिक्तियां निकली थीं और इनके लिए 24.75 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदन करने वालों में कई पीएचडी, बीटेक, एमबीए और एमएससी डिग्री होल्डर्स भी शामिल हैं। अनुमान है कि 75-90% उम्मीदवार ओवर-क्वालिफाइड हैं।

परीक्षा का शेड्यूल

  • परीक्षा तिथियां: 19 से 21 सितंबर 2025
  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन
  • कुल परीक्षा केंद्र: 1286
  • कुल अंक: 100
  • क्वालिफाइंग मार्क्स:
    • सामान्य वर्ग – 45%
    • आरक्षित वर्ग – 40%

कहां मिलेगी पोस्टिंग?

  • हाईकोर्ट
  • जिला न्यायालय
  • अन्य कानूनी संस्थान

सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति चपरासी, सफाई कर्मी और चौकीदार के पदों पर होगी।

योग्यता और आयु सीमा

  • न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास
  • हिंदी पढ़ने-लिखने की क्षमता और राजस्थान की संस्कृति व भाषा का ज्ञान जरूरी
  • उम्र सीमा:
    • न्यूनतम: 18 साल
    • अधिकतम: 40 साल (आरक्षित वर्ग को छूट)

वेतन और प्रोबेशन

  • चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की प्रोबेशन अवधि में रखा जाएगा।
  • प्रोबेशन के दौरान वेतन: ₹12,400
  • प्रोबेशन के बाद वेतन सीमा: ₹17,700 – ₹56,200

इतनी बड़ी संख्या में आवेदन क्यों?

सरकारी चपरासी की नौकरी पक्की होती है, और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भी मिलती है। यही वजह है कि लाखों उम्मीदवारों ने इस भर्ती में आवेदन किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें