UP : बहराइच में मां के सामने 3 साल के बच्चे को भेड़िया उठा ले गया, चिल्लाती रही महिला; मासूम को ढूंढ रहें ग्रामीण

UP News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कछार क्षेत्र में भेड़िये का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह एक भेड़िये ने मां की गोद से तीन साल के बच्चे को उठा लिया है, जिससे गांव में भय का माहौल कायम हो गया है। ग्रामीण बच्चे की खोज में जुटे हैं।

यह घटना फखरपुर ब्लॉक के मंझारा तौकली ग्राम पंचायत के गंधु झाला मजरे की है। यहां के निवासी रक्षाराम यादव का तीन वर्षीय बेटा अंकेश अपनी मां सरला देवी की गोद में दूध पी रहा था तभी अचानक एक भेड़िया आ धमका। पलक झपकते ही भेड़िये ने बच्चे को मां की गोद से खींचकर खेतों की ओर भाग गया।

मां की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और उन्होंने लाठी-डंडे लेकर भेड़िये का पीछा किया, लेकिन तब तक वह ओझल हो गया। बच्चे की अभी तक खोज जारी है और उसका कोई पता नहीं चला है।

घटना की सूचना पर डीएफओ राम सिंह यादव, रेंजर ओंकारनाथ यादव और पुलिस टीम मौके पर पहुंची हैं। बच्चे की तलाश के लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है। रेंजर ने बताया कि पगचिह्नों के आधार पर भेड़िये की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, और सर्च ऑपरेशन जारी है।

वहीं, ग्रामीणों में वन विभाग की कार्रवाई को लेकर नाराजगी है। उनका आरोप है कि वन्यजीव से होने वाली घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अधिकारी केवल ड्रोन का प्रयोग कर सीमित रह गए हैं, जबकि गांवों में लोगों का जीवन खतरे में है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को घरों में बंद कर अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीण बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे में कई अड़चनें, कांग्रेस ने मांग ली मजबूत सीटें, राजद परेशान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें