
Rudhauli, Basti : क्षेत्र में ड्रोन कैमरों के उड़ने और चोरी की अफवाहों को लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार काफी सजग दिखाई दे रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए वे लगातार गाँवों का भ्रमण कर रहे हैं। क्षेत्र में शांति बनी रहे, इसके लिए वे भरसक प्रयास करते हुए नजर आते हैं।
निरीक्षक विजय कुमार ने भरौली गाँव में चौपाल के माध्यम से गाँव वालों को जागरूक करते हुए बताया कि चोरी और ड्रोन जैसी अफवाहों को कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से लोगों को बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित करते हैं, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता है। ऐसी भ्रामक खबरों से बचें और हर तथ्यों की जांच करने के उपरांत ही कोई कार्य करें, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे।
उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की तथा हमेशा सचेत रह कर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह से साइबर अपराध का शिकार हो जाएँ, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएँ, जिससे साइबर अपराधी तक पहुंचा जा सके और आपका धन वापस दिलवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाने पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
चौपाल में उनके साथ का. अमित सिंह, का. रत्नेश कुमार, का. वेद प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान नवल किशोर, सुशील शर्मा ग्राम प्रहरी तथा गाँव के अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार