
फ़ाइल फोटो
Jhansi : शनिवार सुबह झांसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के निवासी युवक नृपत सिंह राजावत की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक नृपत सिंह राजावत पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल सिंह, मूल निवासी ग्राम गनेशपुरा, थाना लहार, जिला भिण्ड (म.प्र.) है। वह इन दिनों झांसी में मकान संख्या-1345, महाराणा प्रताप नगर, पिछौर रोड, नवाबाद पर रह रहा था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात नृपत सिंह अपनी ससुराल से लौटकर घर आ रहा था। वह अपनी मोटरसाइकिल (संख्या- UP70AN3850) से सफर कर रहा था। सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच जब वह शुक्ला गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में नृपत सिंह को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवा दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवारजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में झांसी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।