साइबर ठगी का नया तरीका! Whatsapp पर हाई कोर्ट के जज की डीपी लगाकर भेजा धमकी भरा मैसेज, एफआईआर दर्ज

इलाहाबाद। साइबर अपराधियों ने अब हाई कोर्ट के एक जज की तस्वीर वॉट्सएप (Whatsapp) पर लगाकर लोगों को धमकी भरे मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी करने का प्रयास किया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति के निजी सचिव अरविंद गुप्ता ने साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआइआर में क्या है?

एफआईआर के अनुसार, हाई कोर्ट इलाहाबाद के एक जज की तस्वीर को दो अलग-अलग नंबरों पर वॉट्सएप पर साझा किया गया। इसके बाद इन नंबरों से कुछ लोगों को मैसेज भेजकर धमकाने और डराने की कोशिश की गई। इस तस्वीर का गलत इस्तेमाल जज की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है।

युवती का डर दिखाकर ठगी

अधिकारियों के मुताबिक, एक युवती को यह बताकर धमकी दी गई कि उसका अश्लील वीडियो प्रसारित हो जाएगा, जिससे वह भयभीत होकर ठगी का शिकार बन गई है। इसके अलावा, हाई कोर्ट के दो वकील सहित कई अन्य व्यक्तियों को भी साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी का निशाना बनाया है।

सभी पीड़ितों ने अपने अपने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने साइबर अपराधियों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे में कई अड़चनें, कांग्रेस ने मांग ली मजबूत सीटें, राजद परेशान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें