
Amethi : के अमेठी जिले के गांव में चोर आने व छतों पर ड्रोन कैमरा उड़ने की चर्चा जोरों पर है। अब इसे अफवाह कहें या सच मानें, लेकिन इन्हीं बातों के बीच ग्रामीण रातभर जागकर अपनी गृहस्थी की सुरक्षा कर रहे हैं।
पुलिस इन बातों को अफवाह की संज्ञा देते हुए गांव-गांव लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को अफवाहों पर ध्यान न देकर शांति बनाए रखने की अपील करती दिख रही है।
चोरों के आने व घटना को अंजाम देने का प्रयास भले ही असफल हो रहा है, लेकिन पुलिस ग्रामीणों की कोई बात मानने को तैयार नहीं है। अब तो चाय-पान की दुकानों पर भी पुलिस की निष्क्रियता की चर्चा होने लगी है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। यहां हर रात गांव में चोर के आमद की गूंज उठ रही है।
इनके घर हुआ चेारी का प्रयास
मवइया गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा के घर बुधवार की रात चोरी का प्रयास करते चोर देखे गए। इसी रात कस्बा में सुरेश कौशल के घर रहने वाले किराएदार को चोरों ने निशाना बनाने का प्रयास किया। जानकारी होने पर चोर भाग निकले।
गुरुवार की रात मियागंज इक्काताजपुर निवासी शफीक के घर में चोर घुस गए। वह चोरी की फिराक में थे कि बर्तन गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। इतने में मौका पाकर चोर फरार हो गए।
इसी रात काले कपड़ों में आए नकाबपोश चोर पूरे लदई निवासी सुंदर साहू के घर में घुस गए, लेकिन लोगों की सक्रियता के चलते चोरों को यहां भी असफलता मिली। कस्बा के ठीक बगल स्थित रेवती दास गांव में इसी रात चार लोग संदिग्ध हालत में गांव में देखे गए।
चोर-चोर की पुकार से वह झाड़ियों के रास्ते भाग निकले। इससे पहले कटरा चौराहे पर आए चोरों ने कट्टे से फायर भी किया था। यहां पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुलिस इसे अफवाह करार दे रही है।
इतना ही नहीं यदि चोर की सूचना कोई भूल से भी पुलिस को देता है तो उसपर निरोधात्मक कार्रवाई होना निश्चित है। परिणाम स्वरूप ग्रामीण रतजगा कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर रहे हैं। वह पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझते।
बाजार शुकुल थानाध्यक्ष कुमार ने कहा कि इन घटनाओं में थोड़ी सी भी सत्यता दिखाई नहीं देती है। यह अफवाह हैं जिसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे-आने की जरूरत है। क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे में कई अड़चनें, कांग्रेस ने मांग ली मजबूत सीटें, राजद परेशान