
Prayagraj : प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने के उद्देश्य से शनिवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में मिशन शक्ति केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने, आत्मरक्षा के लिए तैयार करने और उन्हें समाज में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।शंकरगढ़ थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी यशपाल सिंह सहित सभी कर्मचारीगण,क्षेत्र की सम्मानित महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।महिलाओं ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को समझते हुए उत्साह और आत्मविश्वास से भरे संदेश दिए।इस मौके पर उपनिरीक्षक सुष्मिता मौर्य,वैशाली अग्रहरि,अनुराधा सिंह,अनुराधा, मंडल मंत्री ज्योति कनौजिया, महिला मोर्चा से उमा वर्मा,रेनू केसरवानी,जानकी, निशा कनौजिया और छाया देवी मौजूद रहीं।