Lakhimpur : भामाशाह जी के नाम पर नामकरण, जहानपुर चौराहा को मिलेगा नया स्वरूप और सौंदर्यीकरण

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर के वैश्य समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नगर पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ से मुलाकात की और जहानपुर वाले प्रमुख चौराहे का नामकरण दानवीर भामाशाह जी के नाम पर शीघ्र किए जाने की मांग दोहराई।

प्रतिनिधिमंडल ने पालिका अध्यक्ष को स्मरण कराया कि व्यापारी सम्मान समारोह के दौरान उनकी ओर से इस मांग को मौखिक सहमति दी गई थी, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे समाज में गहरा रोष है।

पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने उस समय समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए मौखिक स्वीकृति दी थी और अब आगामी बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से लाया जाएगा। साथ ही चौराहे का नामकरण “दान शिरोमणि श्री भामाशाह जी” के नाम से किया जाएगा और उसका सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा, ताकि यह चौराहा नगर के लिए गौरव का प्रतीक बन सके।

इस अवसर पर वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रेम चंद जायसवाल, बाथम वैश्य महासभा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अनिल आनंद गुप्ता, पालिका सभासद अनिल गुप्ता, पूर्व सभासद पंकज गुप्ता तथा समाजसेवी आदित्य गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया

Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें