
Jharkhand : झारखंड के रांची में ISIS के ठिकाने का खुलासा हुआ है और इसका वीडियो भी सामने आया है। इस आतंकी ठिकाने का संबंध गिरफ्तार आतंकी दानिश से है, जो ISIS का सदस्य है। यह जगह ISIS का विस्फोटक बनाने का मुख्य केंद्र और ऑनलाइन भर्ती का स्थल बन चुकी थी।
यहां से ISIS के आतंकी ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से भारत में बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे। रांची में मिला यह ठिकाना ISIS का रिक्रूटमेंट कैंप बन चुका था, जहां से भारत में बड़े धमाकों के लिए बारूद और विस्फोटक का उत्पादन किया जा रहा था।
आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि उनका लक्ष्य बीजेपी और RSS के बड़े नेताओं के साथ-साथ कई वीआईपी व्यक्तियों को निशाना बनाना था। यह ठिकाना आतंकी दानिश का था, जो ISIS के नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
आतंकी दानिश के ठिकाने से विस्फोटक बनाने का सामान बरामद हुआ है, जिसमें खासतौर पर पोटेशियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। विस्फोटक का ट्रायल रांची की सोनरेखा नदी में किया जाता था, और फिर इन विस्फोटकों को नष्ट कर दिया जाता था।
यह ठिकाना रांची के तबारक लॉज में था, जहां दानिश PG रह रहा था। वह 2024 से यहां रह रहा था और SSC की तैयारी कर रहा था। सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के हैंडलर से संपर्क कर उसने आतंकवाद की राह अख्तियार कर ली थी। इसी घर से ISIS ने उसकी मदद से ऑनलाइन रिक्रूटमेंट शुरू की थी।
दानिश ने अपने लैपटॉप से बम बनाने का तरीका सीखा। उसने अमेजॉन से केमिकल और उपकरण मंगाए, और पाकिस्तान के हैंडलर से PETN और TATP जैसे बम बनाने की विधि भी सीखी। उसने बम बनाकर ग्रुप में फोटो शेयर की और नदी में फेंक दिए। साथ ही, उसने बंदूक बनाने का भी तरीका सीखा और उसका ब्लू प्रिंट भी ग्रुप में शेयर किया।
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, बेंगलुरु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन आतंकियों में अश्हर दानिश, आफ़ताब कुरैशी, सुफ़ियान अबूबकर खान, मोहम्मद हुज़ैफ़ यामन और कामरान कुरैशी शामिल हैं। इनके पास से हथियार, केमिकल बम बनाने का सामान और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। इन आतंकी टारगेट किलिंग और धार्मिक स्थल पर हमले की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : महागठबंधन में सीट बंटवारे में कई अड़चनें, कांग्रेस ने मांग ली मजबूत सीटें, राजद परेशान