चमोली : CM धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा…हर संभव मदद का दिया आश्वासन

देहरादून। चमोली के नंदानगर में आपदा का आज तीसरा दिन है और मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुरुड़ हेलीपैड पहुंचे, जहाँ उन्हें चमोली के डीएम ने स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे और ग्राउंड पर चल रहे राहत एवं रेस्क्यू कार्य का अपडेट लिया।

सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर हाल में पीड़ितों के साथ खड़ी है।

रेस्क्यू और राहत कार्य

  • अब तक मलबे से 5 शव बरामद किए गए हैं और 2 लोग जीवित बचाए गए हैं।
  • अभी भी 3 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
  • नंदानगर और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग रेस्क्यू एवं राहत कार्य में जुटे हैं।
  • कुंतरी, फाली और धुर्मा गांव में गहन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।


17 सितंबर की रात नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हालात बिगड़े। जिला प्रशासन के अनुसार, पहले 12 लोग मलबे में लापता हुए थे, जिनमें से अब 7 शव निकाले जा चुके हैं और 2 को सुरक्षित बचाया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 27 से 30 भवन और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।

सीएम धामी के निर्देश

  • राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो।
  • प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और नेटवर्क कनेक्टिविटी शीघ्र बहाल करें।
  • पीड़ितों के लिए आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएँ।
  • प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  • घायलों को समुचित उपचार और प्रभावितों को राहत सामग्री प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

ये भी पढ़े – हिमाचल सरकार ने स्कूलों में मोबाइल फोन इस्तेमाल पर लगाई रोक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें