
Delhi : दिल्ली के आउटर ज़िले की निहाल विहार थाना पुलिस ने लूट के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
दरअसल, 17 सितंबर को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि चंदर विहार के शुकर बाज़ार इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक को डंडे से हमला कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन व छह हज़ार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने वारदात के बाद पीड़ित को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर करीब आधा किलोमीटर दूर छोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 18 सितंबर को राज डेयरी इलाके में दबिश दी और मौके से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरमुख सिंह के रूप में हुई है, जो नांगलोई का रहने वाला है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ, जबकि उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
पुलिस पूछताछ में गुरमुख ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। लूटी गई नकदी उसके साथी के पास है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
निहाल विहार थाना पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि स्ट्रीट क्राइम और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।