Delhi : सुल्तानपुरी पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, चाकू व चोरी का मोबाइल बरामद

Delhi : दिल्ली के आउटर ज़िले की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को हथियार समेत गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान डीपक उर्फ़ गजक के रूप में हुई है, जो थाना सुल्तानपुरी का BC (बैड कैरेक्टर) है और पहले से 12 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

पुलिस टीम ने कृष्ण विहार इलाके के लखी राम चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे रोका। तलाशी में आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू और एक मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ, जो चोरी के केस से जुड़ा पाया गया।

आरोपी के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और सभी बरामदगी को ज़ब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आउटर ज़िला पुलिस का कहना है कि इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार सख़्ती बरती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें