
Rupaidiha, Bahraich : दशहरा पर्व अपने परिजनों संग मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले नेपाली कामगार इन दिनों अपने घरों की राह पकड़ रहे हैं। रुपईडीहा सीमा पर रोजाना हजारों की संख्या में कामगारों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे पूरे बॉर्डर क्षेत्र में त्योहारी रौनक देखने को मिल रही है।
भारत में निर्माण कार्य, फैक्ट्रियों, होटलों और घरेलू सेवाओं से जुड़े नेपाली नागरिक वर्षभर अपने परिवार से दूर मेहनत करते हैं। पर्व का समय आते ही वे छुट्टी लेकर गांव की ओर रुख करते हैं, ताकि परिवार संग मिलकर दशहरा की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं का निर्वहन कर सकें।
सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित रखते हुए आवागमन को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। त्योहार पर जाने वाले कामगार अपने साथ पारंपरिक व्यंजनों के लिए आवश्यक सामग्री, मिठाइयां और बच्चों के लिए उपहार लेकर जा रहे हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र में पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
यह वार्षिक सिलसिला भारत-नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूती प्रदान करता है।