Bahraich : नानपारा के लोगों का इंतजार खत्म, जल्द चलेगी ट्रेन – गौरव अग्रवाल

  • ट्रायल में 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Nanpara, Bahraich : भारतीय रेल विभाग द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे को कायाकल्प और विकसित किया जा रहा है किया जा रहा है। इसी क्रम में मीटर गेज से ब्राड ग्रेज विस्तार कर बहराइच से नेपाल तक के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों ने ट्रायल के रूप में हाई स्पीड से ट्रेन चलाकर रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता की जांच की।

डीआरएम लखनऊ गौरव अग्रवालने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब के नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से नानपारा तक 130 किलोमीटर स्पीड की ट्रेन चलाकर रेलवे ट्रैक की जांच की गई । डीआरएम ने बताया कि नेपालगंज रोड से बहराइच जंक्शन तक रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता सही पाई गई है l इसकी रिपोर्ट रेलवे दिल्ली बोर्ड को भेजी जाएगी उम्मीद है रेलवे बोर्ड जल्द नानपारा – नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें