Bahraich : नई परंपरा न शुरू करने की हिदायत, डीजे संचालकों पर लगा प्रतिबंध

Bahraich : शारदीय नवरात्रि व दशहरा को लेकर पयागपुर तहसील सभागार में आयोजकों व डीजे संचालकों के साथ तीनों थानों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।

उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि पूजा समिति तथा आम जनमानस को किसी प्रकार की नई परंपरा लागू नहीं की जाएगी। उन्होंने डीजे संचालकों को हिदायत दी कि यदि पूजा पंडाल में या विसर्जन के दौरान फूहड़ गाने या तेज आवाज में डीजे बजाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने सभी आयोजकों से आने वाली समस्याओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन समय से करें और रात के समय पानी में विसर्जन न करें, क्योंकि पानी में विषैले जीव-जंतु रहते हैं। साथ ही उन्होंने नगर पंचायत पयागपुर में साफ-सफाई के संबंध में नगर पंचायत विभाग को निर्देशित किया।

वहीं क्षेत्राधिकारी पयागपुर ने अधिकारियों को जानकारी दी कि इस महापर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी, बिजली विभाग तथा समस्त चौकी-थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें